ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने अपने जन्मदिवस पर किया पावन प्लेटलेट्स का दान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने भी किया प्लेटलेट्स दान।

 

बीकानेर शहर में अभी डेंगू का प्रकोप हर क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। परन्तु बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने अपने रक्तदाताओं की मदद से डेंगू काल मे भी निरंतर पीड़ितों की सेवा कर डेंगू रोगियों को प्लेटलेट्स दान से कुछ हद तक राहत प्रदान की है।
समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी जी ने बताया कि बुधवार देर रात 01 बजे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास जी पारीक ने  अपनी पावन प्लेटलेट्स दान से एक नवयुवक की जिंदगी बचाई और रात 2 बजे आएं दो अलग-अलग मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की मांग आने पर ब्लड बैंक में

 मौजूद समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री विक्रम इछपुल्याणी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक ने अपनी प्लेटलेट्स एसडीपी दान देने की प्रबल इच्छा जताई।

विक्रम जी ने अपने जीवन की कुल 13वीं एसडीपी एवं इन्द्र कुमार जी चाण्डक ने तीसरी एसडीपी और जीवन का कुल 85वां रक्तदान दिया। आप तीनों प्लेटलेट्स दाता समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी है। 

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार जी ने प्लेटलेट्स दान और रक्तदान के लिए आमजन से आगे आने का आग्रह किया। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो और डेंगू से लड़ने में हम सब कामयाब हो। किसी अनजान व्यक्ति को प्लेटलेट्स या रक्त की आवश्यकता हो तो वह समिति के फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर सम्पर्क कर सकते है।





No comments