ब्रेकिंग न्यूज़

भव्य तरीके से मनाया जाए स्वतंत्रता दिवस समारोह संभागीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

बीकानेर, 8 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाए। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
 संभागीय आयुक्त सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक रहे। अधिक से अधिक लोग इसके साक्षी बने ऐसे प्रयास किए जाएं। नगर निगम द्वारा शहर के सभी 80 वार्डों में आयोजन का प्रचार प्रसार किया जाए तथा लोगों की लाने ले जाने के लिए वाहन लगाए जाएं।
 उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को प्रातः 6 बजे जूनागढ़ में योग कार्यक्रम होगा। वहीं डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही एक हजार बेटियों द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह में बीएसएफ के 22 सजे धजे ऊंट पृष्ठभूमि और मुख्य द्वार पर खड़े रहेंगे। 
बैंड वादन में आरएसी, बीएसएफ, आर्मी, पुलिस, स्काउट और गाइड तथा बीबीएस एवं सोफिया स्कूल की भागीदारी रहेगी। मुख्य समारोह स्थल पर सेल्फी विद तिरंगा प्वाइंट बनाए जाएंगे तथा आकर्षक रंगोलियां सजाई जाएंगी। आईटी विभाग द्वारा एक सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा। यहां ली गई सेल्फी सीधे फेसबुक पर अपलोड हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
 उन्होंने राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव को अकादमी साहित्य का स्टाल लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, बैठक, प्रवेश एवं निकास, स्वच्छता, पेयजल तथा बच्चों के अल्पाहार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी सुखविंदर पाल, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव शरद केवलिया और ज्योति प्रकाश मौजूद रहे।

No comments