ब्रेकिंग न्यूज़

गोडू गैस त्रासदी में राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा राशी की घोषणा करवाने के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र - भाटी।

बीकानेर। दिनांक 25.01.2023 - उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि दिनांक 12 जनवरी 2023 को कोलायत विधान सभा क्षेत्र के गोड ग्राम पंचायत के चक 9 जीएमआर में हुई निषण गैस त्रासदी हुई, जिसमें तीन व्यक्तियों की मृत्यु व छ व्यक्ति घायल हुए थे। मृतकों को राज्य सरकार द्वारा बीस लाख तथा गैस एजेन्सी द्वारा पचास लाख रूपये दिये जायें। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं गैस एजेन्सी द्वारा त्रासदी के बाद लंबा समय निकलने के बाद भी किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं की गई है। जबकि संकट के समय ही पीडितों को तुरन्त मदद की जरूरत होती है, अभी आटे, राशन, ओढने पहनने केकपड भी नहीं दिये गये है। त्रासदी से बच्चे घायलों के लिए छत मकान की भी स्वीकृति जारी नहीं की गई है।राज्य सरकार का प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन का जिला कलक्टर, आयुक्त 10 दिन तक संभालने तक नहीं गये, धिक्कार है, ऐसी सरकार और प्रशासन के लिए सरकार तुरन्त व्यवस्था करें अन्यथा हमें संघर्ष के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा।
अत राज्य सरकार ऐसे मामलों में शीघ्र अति शीघ्र निर्णायक फेसले लेवें तथा स्थानीय प्रशासन को आदेश देवें कि पिडित परिवार को राज्य सरकार एंव गैस एजेन्सी के नियमानुसार मुआवजा राशि दिलायें तथा भविष्य में भी ऐसी घटनाओं में शीघ्र संज्ञान लेकर पिड़ित परिवार की सहायता करें। मृतक व घायल निम्नानुसार है।मृतक-श्रीमती शांति देवी पत्नि श्री हनुमानराम भाम्भू श्रीमती सोना देवी पत्नि श्री हरीराम भांभू सुश्री कविता पुत्री श्री रामकुमार भाम्भू
घायल:- श्रीमती शान्ति देवी पत्नि श्री रामनिवास भाम्भू
सुश्री मनीषा पुत्री श्री बजरंग भाम्मू श्री द्रोपती पत्नि श्री रामकुमार भाम्भू श्री रामनिवास पुत्र श्री हजारी राम भाम्मू
सुश्री गुठी पुत्री श्री बंशीलाल भाम्भू,श्री रिछपाल पुत्र श्री सहीराम भाम्भू, भवदीय - देवी सिंह भाटी,पूर्व सिंचाई मंत्री,राज.सरकार । 

No comments