ब्रेकिंग न्यूज़

We Are Foundation की नेशनल प्रेसिडेंट अर्चना जी सक्सेना का जन्म दिवस पार्थ दिवाकर भवन में दिनेश जी दिवाकर के नेतृत्व में गीतों भरी शाम के साथ मनाया गया।

बीकानेर।We Are Foundation की नेशनल प्रेसिडेंट अर्चना जी सक्सेना का जन्म दिवस पार्थ दिवाकर भवन में दिनेश जी दिवाकर के नेतृत्व में गीतों भरी शाम के साथ मनाया गया जिसमें सचिव सुनील जी भाटी , को फाउंडर विजय जी मुंगिया, और दिनेश जी दिवाकर का सहयोग रहा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई गीतों की इस महफिल मेंअर्चना जी सक्सेना ने अपनी टीम के साथ केक काटकर जन्म दिवस मनाया दिनेश जी दिवाकर और उनके टीम के गायकारों ने सुरीले गीत पेश करके समा बांधा सभी ने गीतों भरी संध्या के साथ जन्मदिवस पार्टी का बहुत एंजॉय लिया जिसमें चंचल सेन और पिंकी जैन ने डांस की प्रस्तुति दी अर्चना जी सक्सेना ने भी गीत गाकर माहौल को मस्त बना दिया इस कार्यक्रम में विजय मुंगिया, चित्रा वर्मा, वीना खुरदरा, चित्रा सिंह सुनीता गीता रामचंदानी, सरोज शिवर, मोनिका शर्मा,नीलम सक्सेना, लक्ष्मी तंवर, रजनी राठौर, संतोष सुथार मोहना ,कौशल्या ,पल्लवी, विमला ओम उपाध्याय, भानु ,सरस्वती, प्रीति व्यास, चंचल सेन, मंजू जैन, पिंकी जैन, अंजू जैन ,टीना, मनीष डागा,सुनील भाटी, अशोक प्रजापत, विजय स्वामी, भगति राम पांडे,पुष्कर सर, भंवरलाल, किशन जोशी, दिनेश दिवाकर, कुलदीप , राम व्यास, अन्नपूर्णा व्यास, मनजीत चावरिया, एडवोकेटविजयपाल और, दिनेश चावरिया उपस्थित रहे। 

No comments