मघाराम कुलरिया फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध करवाए पांच कंप्यूटर सेट।
बीकानेर, 31 अक्टूबर। मघाराम कुलरिया फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद के तहत पब्लिक डिलीवरी सिस्टम और आमजन के हित में होने वाले कार्यों को तीव्र गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर कार्यालय के लिए पांच कंप्यूटर भेंट किए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव ने बताया कि यह कंप्यूटर आमजन के कार्यों को और आसानी से करने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत यह सामग्री उपलब्ध करवाना अच्छी पहल है। श्री मघाराम कुलरिया ने कहा कि बीकानेर जिला उनकी जन्मभूमि है। यहां फाउंडेशन द्वारा समाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में भी सरकारी कार्यालयों में आवश्यकता के अनुसार अन्य सहयोग किया जाएगा।इस दौरान श्री मांगीलाल धामू, श्री राजेश अग्रवाल और श्री कानाराम मौजूद रहे।




No comments