*मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य गुरुवार को आएंगे बीकानेर**शुक्रवार को आयोजित होगी सम्भाग स्तरीय बैठक*
बीकानेर, 15 सितम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य गुरूवार को रात 8 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्य सचिव श्री आर्य 17 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे।
मुख्य सचिव इसके बाद सुबह 11 बजे से सांय 6 बजे तक बीकानेर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में लेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले सम्भागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा और जिला कलक्टर श्री मेहता ने बैठक और जनसुनवाई स्थल का जायजा भी लिया।
----
No comments