पिछले 15 दिन से ट्रक ऑपरेटर सघर्ष समिति ने अवैध खनन रॉयल्टी के डीजीटी ग्रुप का लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। आज समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के बीकानेर दौरे के दौरान घेराव की चेतावनी दी है।
लखासर टोल पर चल रहे ट्रक ऑपरेटर का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया। समिति के विवेक माचरा ने कहा की खनन विभाग का एम ई पुरे मामले में लिप्त है उसकी बर्खास्तगी और 18 सौ के स्थान पर 6 हजार रुपए की अवैध रॉयल्टी वसूल करने वाले ग्रुप का लाइसेंस रद्द करने की मांग की जाएगी। कल कलेक्ट्रेट पर समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अवैध खनन रॉयल्टी के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर किया प्रदर्शन
Reviewed by City Express News
on
06:21
Rating: 5
No comments