ब्रेकिंग न्यूज़

रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ रेल सेवा का रद्दीकरण**रेल विद्युतीकरण कार्य के निरीक्षण के कारण दिनांक 26.03.22 को रहेगी रद्द*

बीकानेर मंडल के रतनगढ़-सरदारशहर रेल खंड पर रेल विद्युतीकरण कार्य के निरीक्षण के कारण इस रेल खंड में रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
बीकानेर मंडल के प्रवक्ता अनुसार दिनांक 26.03.22 को रतनगढ़- सरदारगढ़-रतनगढ़ रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। 
इस निरीक्षण कार्य के कारण इस रेलखंड पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी:- 
1.गाड़ी संख्या 04869 रतनगढ़-सरदारशहर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.03.22 को रद्द रहेगी 
2.गाड़ी संख्या 04870 सरदारशहर-रतनगढ़ स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.03.22 को रद्द रहेगी

No comments