ऊर्जा मंत्री भाटी ने बज्जू को दी रोड़वेज बस सेवा की सौगात
बीकानेर, 27 मार्च। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह ने रविवार को रोड़वेज बस स्टेण्ड से बीकानेर से बज्जू-राववाला तक की रोड़वेज बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने सवारियों से भरी रोड़वेज बस को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वयं उन्होंने यात्रा के लिए पहली टिकट खरीद कर कुछ दूरी तक यात्रा की। उन्होंने बस चालक धन्नाराम और कण्डेक्टर चतरदान को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

साथ ही लोगों ने कहा था कि रोड़वेज पास बनाकर वे क्या करेंगे, रोड़वेज की बस तो चलती ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमने भी इसको गम्भीरता से लिया और मुख्यमंत्री तक यह बात पहुँचवायी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज वह दिन आ गया जब हम इस क्षेत्र के लिए रोड़वेज बस से शुरू कर रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इसकी बधाई देते हुए इस सेवा को सफल बनाने का आव्हान किया।
उन्होंने रोड़वेज में यात्रा करने के फायदे बताते हुए कहा कि 60 साल के यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट, 80 वर्ष के यात्रियों व गंभीर रोगों से पीड़ित रोगी व उसके सहयोगी को तथा रक्षा बंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा राज्य सरकार दे रही है। रोड़वेज डिपो की प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि यह बस बीकानेर से बज्जू होते हुए राववाला जायेगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने बीकमपुर, गड़ियाला व सेवड़ा को भी रोड़वेज बस सेवा से जोड़ने की आवश्यकता जताई।
इनकी रही उपस्थिति-जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, पूर्व प्रधान गणपत राम, ऑपरेटिंग मैनेजर कामिनी सिंह राठौड़, विकास अधिकारी कोलायत दिनेश सिंह भाटी, उप निवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, झंवर लाल सेठिया, उप प्रधान कोेेेेलायत रेवन्त राम, पूर्व सरपंच गणपत राम सीघड़,
No comments