मंडा कॉलेज रायसर बीकानेर में वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के स्टडी सेंटर का शुभारंभ
दिनांक 26 मार्च 2022 को रायसर स्थित मंडा महाविद्यालय में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के स्टडी केंद्र का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री रतनलाल जी गोदारा द्वारा किया गया।

शिक्षा आम आदमी की आसान पहुँच में होनी चाहिए।इस दिशा में मंडा कालेज स्थित यह अध्ययन केंद्र दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा । इससे बीकानेर ज़िले के छात्रों को लाभ होगा।इस अध्ययन केन्द्र पर खुला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण डिग्री कोर्सेस संचालित होंगे।
इस अवसर पर श्रीमती सुमन चौधरी , निदेशक मंडा कॉलेज बीकानेर ,श्री बलवान सैनी, जिला संयोजक बीकानेर, श्री सुधीर रूपानी ,प्रोफेसर उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर,श्रीमती अंशुमाला शर्मा प्रिन्सिपल मंडा कॉलेज,कॉलेज का समस्त स्टाफ़ एवं छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे ।
No comments