ठोर दारू सेवा समिति भी विजय नगर की याद में उनके पुन्त पौत्र मथुरा दास चुछ एवम युछ परिवार की और से रक्तदान शिविर लगाये गया
सेवा भारती समिति ने स्थानीय पण्डित राम प्रसाद ब्रहम जारी स्मृति सेवा सदन में कार 20/3/2022 को ठोर दारू सेवा समिति भी विजय नगर की याद में उनके पुन्त पौत्र मथुरा दास चुछ एवम युछ परिवार की और से रक्तदान शिविर लगाये गया सुबह 10 बजे अतिथियों मां भारती व मां सस्खती के

जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चन्द कटारिया उपाध्यक्ष कशमीरी लाल कैथ , कमल मिठा मुशीलाल बदरा बरामदन लाल चुछ , श्याम मिठा , राजेश युध बलकन करारका , सुरेन्द्र बहल का सहयोग रहा।
No comments