बीकानेर पहुंचने पर वेदिका का किया भव्य अभिनंदनडेफ ओलंपिक में वेदिका ने देश के लिए जीता था जीता कांस्य पदक
बीकानेर, 16 मई। ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता वेदिका शर्मा का सोमवार को बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वेदिका शर्मा ने डेफ ऑलम्पिक के दस मीटर स्पोर्टस पिस्टल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।
इस स्पर्धा में 80 देशों के लगभग 4 हजार एथलीट्स ने भाग लिया था।
पदक जीतकर पहली बार बीकानेर आने पर रेलवे स्टेशन पर वेदिका का अखिलेश प्रताप सिंह, डूंगर कॉलेज के प्राचार्य
डॉ. जेपी सिंह, मूक बघिर विधायक के प्राचार्य अरविंद बिट्ठू, डॉ. राजेंद्र पुरोहित, वेदिका के दादा शिवचरण लाल शर्मा, पिता प्रदीप शर्मा, युवा शूटर और परिजन मौजूद रहे।
No comments