सांसद सेवा केन्द्र का घेराव करने पहुंचे एसएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस पकड़ ले गई थाने
17 मई बीकानेर। सेना भर्ती की मांग को लेकर एसएफआई के आह्वान पर मंगलवार को देशभर के सांसदों का घेराव किया गया। इसको लेकर बीकानेर में भी एसएफआई कार्यकर्ताओं ने सांसद सेवा केन्द्र का घेराव कर सांसद को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।
जहां उनको जेएनवी थाना पुलिस पकडक़र पुलिस थाने ले गई। जहां प्रदर्शान की अनुमति को लेकर एप्लीकेशन लिखवाई तथा अपने साथ इन छात्रों को लेकर सांसद सेवा केन्द्र पहुंची।
जहां सांसद अर्जुनराम मेघवाल की गैरमौजूदगी में छात्रों ने उनके पीए को ज्ञापन दिया।उधर इन छात्रों का कहना था कि पिछले दो सालों से सेना में भर्ती नहीं हुई है। छात्रों की उम्र निकलती जा रही है। संगठन लगातार यह मांग उठा रहा है।
इनका आरोप है कि जब छात्र सांसद सेवा केन्द्र का घेराव पहुंचे, किंतु पुलिस उन्हें पकडक़र थाने ले गई।
वहीं थानाधिकारी महावीर बिश्नोई का कहना है कि सरकार ने धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति अनिवार्य कर रखी है।
इसी को देखते हुए पुलिस ने छात्रों को थाने बुलाया और यहां से एक एप्लीकेशन लिखवाकर पुलिस अपने साथ छात्रों को सांसद सेवा केन्द्र ले जाकर ज्ञापन दिलवाया।
No comments