शाकद्वीपीय समाज की शिक्षा शिखा स्वरूप है, कुमकुम।जिले में विधालय परिवार समाज का नाम किया रोशन -। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा का परिणाम की घोषणा के साथ ही श्रीडूंगरगढ समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।
शाकद्वीपीय ब्राह्मण सेवा समिति श्रीडूंगरगढ के कोषाध्यक्ष श्रीजगदीश मथुरिया की सुपुत्री कुमकुम ने अपनी लगन और मेहनत से इस परीक्षा को95प्रतिशत अंक लाकर परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है।
जो श्रीडूंगरगढ़ की प्रभू शिक्षण संस्था भारती निकेतन विद्यालय की छात्रा रही है।
स्थानीय सेवा समिति और महासभा अध्यक्ष सत्यदीप व मंत्री अशोक शांडिल्य ने कुमकुम बिटिया को बधाई देते हुए समाज की उज्ज्वल शिखा की संज्ञा प्रदान की।
पूरे समाज में इस सूचना से हर्ष की लहर दौड़ गई है। सामाजिक संगठन स्तर पर कुमकुम के साथ साथ सभी उत्कृष्ट शिक्षा प्रतिभावों का सम्मान भी किया जाएगा।
No comments