ब्रेकिंग न्यूज़

आखिर शिक्षा निदेशालय में क्यों हुए गूंजे वेद मंत्र,ये है माजरा

बीकानेर।प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति द्वारा निदेशालय के सामने धरना लगातार छठे दिन भी जारी रहा। प्रदेश भर के व्याख्याता धरने पर जमे रहे व पात्र व्याख्याताओं का धरने पर आना अभी भी जारी है । 
धरने के छठे दिन व्याख्याताओं द्वारा डीपीसी में आ रहे अवरोधो को दूर करने के लिए ओर अन्याय के पक्षधरों को सद्बुद्धि देने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया,मंत्रोचार ओर पूजा अर्चना की उपस्थित व्याख्याताओं ने यज्ञ में पूर्ण आहुति दी । 
साथ ही सह संयोजक धन्नाराम ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) के प्रदेश महामंत्री विपिन जैन ने धरना स्थल पर आ कर आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया | प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 संघर्ष समिति के सह संयोजक लक्ष्मीकांत स्वामी व महावीर मीणा ने बताया कि कल 14 जून मंगलवार निदेशालय स्तर पर आयोजित होने वाली रेसा,
 रेसला एवं प्रधानाचार्य संघर्ष समिति की को होने वाली वार्ता में समिति प्रतिनिधि भाग लेगें , ताकि बकाया डीपीसी अतिशीघ्र हो ओर ये पात्र व्याख्याता दोहरे आर्थिक नुकसान से बाहर निकल सके |
 प्रदेश भर से आंदोलन में जुड़ रही मातृशक्ति व्याख्याता दीपा धत्रवाल,वरुणा गोयल ,प्रीती,अनुबाला,सुषमा यादव श्वेता गोगिया को धरना समन्वयक पूजा दांवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया |आज धरने पर पधारे व्याख्याता दिलीप सैनी, जीवाराम, गोवर्द्धन गोपाल, राजेन्द्र कुमार चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, सोहनलाल चौधरी, राजेश यादव, बाबूलाल मीणा, हेमराज चौधरी, कल्पेश मीणा, ओम प्रकाश सिन्धवारिया , 
शिवजीलाल मीणा शिवाराम कुमावत ,जयसिंह मीणा ,योगेश खण्डेलवाल,राकेश मीणा,भरत मीणा,जगमोहन मीणा,दुलीचंद मीणा का तिलक लगाकर मुकेश कायथ ,जितेन्द्र सिंह,पवन गहलोत,बृजेश शर्मा,अमरेन्द्र बराड़ ने स्वागत किया |

No comments