जसोल धाम 15 वी फेरी पैदल यात्रा संघ रवाना
उपनगर गंगा शहर से जय जसोल मां सेवा संघ समिति, रांका भवन के पीछे ,नोखा रोड, भीना सर से हर साल की भांति भीनासर धाम से जसोल दरबार व रानी रूपादे जी मंदिर, तिलवाड़ा पैदल यात्रा जय जसोल मां सेवा संघ समिति 15वीं फेरी पैदल यात्रा संघ आज दिनांक 19 07 2022 को सभी लेडीज व जेंट्स रवाना हुए ।
जसोल माँ के अंयन भक्त पुजारी शांतिलाल पंचारिया ने बताया की मां जसोल के दरबार में भीनासर जय जसोल मां सेवा संघ समिति द्वारा 15 वी फेरी पैदल यात्रा करने जा रहे हैं।
जिसमें आज 10:30 बजे भीनासर नोखा रोड से रवाना हुए पैदल संघ को हरी झंडी दिखाकर जसोल मां के भक्त व समाजसेवी मोहित धारीवाल, सत्यनारायण जी राठी, मनोज जी जाजड़ा ने हरी झंडी दिखाकर संघ को रवाना किया।
No comments