ब्रेकिंग न्यूज़

बजरंग धोरा धाम की महिमा, फिर बीग बी ने पोस्ट की श्रीहनुमानजी की फोटो

बीकानेर। बजरंग धोराधाम श्रीहनुमान मंदिर की महिमा बीकानेर तक ही नहीं, बल्कि पूरे देश व विदेश तक है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर बजरंग धोराधाम बीकानेर श्रीहनुमानजी की फोटो अपनी फेसबुक पर पोस्ट की है। 
बता दें कि इससे पहले भी बच्चन ने बजरंगधोरा धाम की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट की थी। बिग बी की ओर से बजरंगधोरा धाम की फोटो पोस्ट करने से बजरंगधोरा धाम व बच्चन दोनों ही चर्चा में है। 
बता दें कि अमिताभ बच्चन खुद आस्थावान है तथा उनके पिता हरिवंशराय बच्चन के घर में भी श्रीहनुमानजी का मंदिर बना हुआ था। 
हरिवंशराय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उन्होंने गर्भवती अपनी पत्नी तेजी बच्चन को मानस का पाठ जिसमें राम जैसे पुत्र की कामना दशरथ करते है सुनाया था।

No comments