डूडी ने की जनसुनवाई, सक्रिय रहे युवा नेता, पढें समस्या और समाधान की खबर।
श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू)क्षेत्र में यूथ कांग्रेस लगातार सक्रिय नजर आ रही है और देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव गांव में समस्याओं के समाधान करवाने के लिए सक्रिय हैं।
इसी क्रम में यूथ कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को कैबिनेट मंत्री रामेश्वर लाल डूडी की जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्रामीण एंव युवा पहुंचे और डूडी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। डूडी द्वारा सभी को सुना गया और समाधान के लिए सबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर तुरन्त समाधान के लिए पाबंद किया गया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बीदासर-श्रीडूंगरगढ़ रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए यूथ कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी और इस ओवरब्रिज के नही होने से क्षेत्र की आधी आबादी को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया। इस पर डूडी ने ओवरब्रिज की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।
इस दौरान हरिराम बाना सहित यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष गोदारा, बेनिसर सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा, बापेउ सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानाराम ज्याणी, महेन्द्र मोटसरा ठुकरियासर, श्यामसुंदर सारस्वत हेमासर, अशोक सारस्वत, तोलाराम सांसी तोलियासर, रूपाराम धतरवाल, रणछोड़ राम, छगनलाल, बंसीलाल, कमल, लक्ष्मीनारायण,
No comments