ब्रेकिंग न्यूज़

विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, 5 जुलाई। राज्य विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 4 तक के विशेष योग्यजन विधार्थियों को प्रतिमाह 500 रुपए एवं 5 से 8 तक के विशेष योग्यजन विधार्थियों को प्रतिमाह 600 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि राजकी तथा निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन छात्र एवं छात्राएं, कक्षा 9 से उच्च श्रेणी शिक्षा के लिए अपना आवेदन पत्र मय आवश्यक
 दस्तावेज नेशनल ई-स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत संचालित पोर्टल www.scholarships.gov.in पर भर सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक विशेष योग्यजन अपना आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेज ऑफलाईन भर कर रानी बाजार स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय मे जमा करवा सकते हैं।

No comments