भूदान बोर्ड अध्यक्ष कड़वासरा और क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष पूनिया ने लिया तैयारियों का जायजा
बीकानेर, 14 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के शुक्रवार के बीकानेर दौरे के मद्देनजर राज्य भू दान बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा और क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष
एवं विधायक श्रीमती कृष्णा पूनिया ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय और डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में हैलीपेड, अहिंसा वाटिका, ऑडिटोरियम और इंडोर स्टेडियम की व्यवस्थाओं को देखा। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सभा स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान महनिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments