ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री कल्ला के परिवार में चोरों ने मारी सेंध,पुलिस ने की जांच शुरू।

उमेश कुमार मोदी/city express news/बीकानेर
राजस्थान सरकार में मंत्री और बीकानेर पश्चिम से विधायक डॉ बुलाकी दास कल्ला के परिवार के लोग यात्रा पर गए हुए थे इस दौरान पीछे से उनके भतीजे के घर चोरी हो गई । 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने नरेंद्र कल्ला पुत्र गोपाल कल्ला के घर में चोरी होने की बात सामने आ रही है ।
 बरहाल चोरी होने के बाद नयाशहर पुलिस अभी किसी भी तरीके की बात करने के मूड में नजर नही आ रही क्योंकि मामला मंत्री जी से सीधा जुड़ा है । 
अभी तक यह खुलासा नही हो पाया है कि क्या सामान और कितने की चोरी हुई है। 

No comments