बीएसएफ परिसर बीकानेर में वुहद वृक्षारोपण का आयोजन
बीकानेर ।दिनांक 5 जुलाई 2022 को सीमा सुरक्षा बल परिसर बीकानेर में श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर एवं सेक्टर मुख्यालय 114 बटालियन और 1066 तोपखाना के अधिकारियों अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने बीएसएफ कैम्पस परिसर बीकानेर में हरित बिकाना कल्पना की मुहिम के तहत
वर्षा के बाद विशाल वृक्षारोपण किया जिसमें नीम खेजड़ी शीशम पीपल बबूल गुलमोहर और करंज के हजार पौधे लगाए गए। श्री राठौर ने वृक्षों की उपयोगिता ग्रीन हाउस इफेक्ट व जलवायु के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ग्रीन भारत परिकल्पना व जिला प्रशासन की हरित
बिकाना मुहिम को साकार करते हुए सीमा सुरक्षा बल इस वर्ष बीकानेर में वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर बीकानेर के अलावा अधिनस्थ भारत-पाक सीमा पर
तैनात वाहिनीयो को भी ₹10000 वृक्ष दिए गए ताकि वाहिनी अपने स्तर पर वृक्षारोपण करें जिससे वैश्विक स्तर पर निरंतर बढ़ते हुए तापमान जलवायु परिवर्तन एवं इससे होने वाले नुकसानो की रोकथाम करने में सहायता मिलेगी। इसमें छायादार वृक्षों के साथ-साथ फलदार एवं फूलों के पौधे लगाए गए।
No comments