बारिश ने तैयारियों पर फेरा पानी, रविन्द्र रंगमंच पर शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना का किया शिलान्यास
बीकानेर। जिसका डर था। वहीं हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे को लेकर की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई। बीकानेर के डॉ करणी सिंह स्टेडियम में शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम था। जहां सीएम जनता को सम्बोधित करने वाले थे,
किंतु एनवक्त पर मौसम ने ऐसा खेल बिगाड़ा कि डॉ करणी सिंह स्टेडियम में की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई। बता दें कि तैयारियों को लेकर खुद शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला देर रात तक स्टेडियम में लगे रहे।
बरसात की वजह से एनवक्त पर शिनान्यास समारोह का स्थान बदलना पड़ गया। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम की बजाय रविन्द्र रंगमंच पर शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।
No comments