नगर निगम अतिक्रमण दस्ता पहुंचा पवनपुरी, के ई एम रोड व कई जगह से हटाए अतिक्रमण
बीकानेर। शहर में पीले पंजे का वार लगातार जारी है। छुट्टी के दिन भी इसकी दहाड़ कुछ इलाकों में सुनाई दी। जिसके चलते नगर निगम के अतिक्रमण रोधक दस्ते ने पवनपुरी व केईएम रोड क्षेत्र से अतिक्रमण हटाते हुए जेसीबी चलाई।
इस दौरान सड़क किनारे लगाएं गये थड़ी,गाड़े व अस्थाई दुकानों को हटाने के अलावा,दुकानों के आगे बने छप्पर व टाइल्स को पर भी बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों ने काफी मान मनुहार भी की।
No comments