ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर/ आज रोटरी नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया।

आज "रोटरी नव वर्ष" हर्षोल्लास के साथ, एसबीआई बैंक, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या ,रोटरी क्लब बीकानेर ,इनरव्हील क्लब बीकानेर ,रोटरेक्ट क्लब बीकानेर ,के सम्मिलित तत्वाधान में मनाया गया। लगभग 80 यूनिट रक्तदान शिविर सादुलगंज बीकानेर में किया गया।
 अध्यक्ष महोदय भारती जी गहलोत ने" 15 डायलिसिस हेतु ₹22500 आचार्य नानेश हस्पताल" को सहयोग राशि का चेक दिया। शिविर में चिकित्सक दिवस मनाया गया ।
आध्या रोटेरियन Dr Nisha "एवं सहयोगी डॉक्टर एवं नर्स महोदया का सम्मान किया गया। सीए दिवस प्रथम जुलाई को "आध्या रोटेरियन सीए मोनिका पच्चीसिया" को सम्मानित किया गया।
 रक्तदाता बीएसएफ के उपस्थित सदस्य एवं उपस्थित सभी रक्त दाताओं का सम्मान किया गया। शिविर उपरांत सुषमा जी के बगीचे में पौधारोपण कर पौधारोपण दिवस मनाया गया ।
 अततः रोटरी परिवार एवं सभी उपस्थित सदस्यों, एसबीआई बैंक, बीएसएफ परिवार ,डॉक्टर, नर्स एवं सहयोग कर्ताओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ।

No comments