राजस्थान मे पहला सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष शिवलिग बीकानेर के वैष्णोंधाम मंदिर में
बीकानेर । जयपुर रोड पर वैष्णोधम मंदिर परिसर मे सवा लाख का पंचमुखी रुद्राक्ष से शिवलिग का निर्माण किया गया।
इस शिवलिग की ऊंचाई 18 फीट व गोलाई 6 फीट है ।इसे वापी गुजरात के कलाकारो ने एक सप्ताह में तैयार किया ।
रुद्राक्ष शिवलिग गुरुवार को स्थापित किया जो 12 अगस्त तक यहां पर रहेगा। इस शिवलिग की प्रतिदिन अभिर्षक व पूजा कि जायेगी।
No comments