ब्रेकिंग न्यूज़

श्री डूंगरगढ़ के आम मार्ग से लेकर तालमैदान पानी से भरा पड़ा है, शासन-प्रशासन मोन, हो सकती है बड़ी जनहानि

श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू)।कस्बे के मुख्यतम मार्ग पुराने बस स्टैंड से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम (ताल मैदान) जो की मुख्य बाजार,बैंक, राजकीय व निजी चिकित्सालयों,राजकीय विद्यालयों ,सब्जी मंडी को जोड़ता है।
 नालियों की नियमित रूप से सफाई न होने के कारण बरसात में ओवरफ्लो होने के कारण पूरा मार्ग अवरुद्ध हो जाता है ,आमजन को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगरपालिका चैयरमेन और अधिकारियों को कई बार इस समस्या के बाबत अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई..नगरपालिका के इस उदासीन रवैये के कारण आमजन बहुत प्रभावित हो रहा है।
इस समस्या बाबत आज दिनांक 19/07/2022 को पार्षद प्रतिनिधि मनोज पारख ने श्रीमान उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया..! उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। 
इस दौरान नागराज मालू,फुसराज पुगलिया,मोती सिंह राजपुरोहित, आबिद तेली,दीनदयाल तावनियाँ, सौरभ दुगड, कन्हैयालाल स्वामी,राहुल बेद, पवन भन्साली, राजबीर सिंह, हरिराम,रमण कुमार,सहीराम आदि गणमान्य नागरिक साथ मे रहे। 

No comments