ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय लेडी एलगिन बालिका उच्च माहयमिक विद्यालय में विभाग द्वारा प्रथम बार छात्राओ के लिए नो बेग दिवस बनाया गया।

बीकानेर। राजकीय लेडी एलगिन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभाग द्वारा प्रथम बार छात्राओं के लिए नो बेग दिवस शनिवार को बनाया गया छात्राओं में बड़ा उत्साह रहा कला एवं संस्कृति लोक गायन एवं अन्य स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम आयोजित किए गए छात्राओं को शाला स्टाफ द्वारा
 इस देश का महत्व समझाया गया मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने छात्राओं के मानसिक व शारीरिक स्तर को विकसित करने का प्रयास करें विभाग की इसी मंशा के साथ यह दिवस मनाया जा रहा है । 
उन्होंने बेड टच गुड टच की जानकारी दी शाला प्रधान ने छात्राओं को सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया रतन लाल जीनगर प्रमोद शर्मा ने संबोधित किया। 

No comments