नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट के आगे अर्धनग्न किया प्रदर्शन
बीकानेर ।ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियम के तहत नियमितिकरण करने की मांग को लेकर राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष अद्र्वनग्न प्रदर्शन किया गया।
जिलाध्यक्ष केशुराम मेघवाल की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में रोष जताया गया कि कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में ग्राम पंचायत सहायकों को नियमितिकरण का वादा किया है।
उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुये सरकार ने संविदा सेवा नियम ग्राम पंचायत सहायक को अडॉप्ट की प्रक्रिया में डालने के लिये शिक्षा निदेशालय ने एक प्रस्ताव 17 मई को बनाकर सरकार के पास भेजा है। लेकिन जून में स्क्रीनिंग की तारीख निकलने के बाद भी अभी तक सरकार ने उस प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
No comments