ब्रेकिंग न्यूज़

निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धानिष्ठ श्रावक धर्मचद पुगलिया की स्मृति में तेरापंथ धोलिया नोहरा मे।

श्रीडूंगरगढ बीकानेर ।(तोलाराम मारू)। धर्म चंदभीखम पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ कोलकाता द्वारा निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिवर एवं योग शिविर दिनांक 21 सितंबर से 2022से 20 अक्टूबर 2022 तक लगाया जायेगा। श्री मद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के अध्यक्ष भीखम चंद पुगलिया तथा मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन 21 सितंबर 2022 बुधवार को उपखण्ड अधिकारी डा दिव्या चोधरी द्वारा होगा। इस शिविर में मुख्य अतिथि दिनेश कुमार पुलिस उप अधीक्षक अध्यक्षता श्याम महर्षि साहित्यकार विशिष्ट अतिथि तोलाराम मारु वरिष्ठ पत्रकार मदनलाल जोशी समाज सेवी कोलकाता श्री डूंगरगढ होंगे। संयोजन डॉ चेतन स्वामी साहित्यकार श्री डूंगरगढ़ करेंगे।

No comments