ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर पांचाल कल रहेंगे बीकानेर दौरे पर। शिक्षा विभाग के बाबूओं की समस्याओं पर निदेशक से करेंगे वार्ता।

19सितंबर, सोमवार। बीकानेर अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालय कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र के प्रदेशाध्यक्ष सागर पांचाल शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति,स्थानांतरण संबंधी विभिन्न मुद्दों पर बीकानेर दौरे पर रहेंगे और शिक्षा निदेशक से वार्ता करेंगे। गौरतलब है कि कनिष्ठ सहायक से संस्थापन अधिकारी तक राज्य सरकार द्वारा विभाग में सृजित व आवंटित किए गए हैं किंतु उच्च पदों पर पदोन्नति नहीं होने कारण निचले पदों पर भी पदोन्नति का काम विभिन्न स्तर पर रुका हुआ है, जिससे कि पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं मंत्रालयिक कर्मचारियों को रिव्यू डीपीसी एवं 1 वर्ष में दो पदोन्नति के नियम का परी लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा डीपीसी लेट देरी से होने कारण विभागीय स्तर पर भी कई कार्य ठप पड़े हुए हैं, अगस्त में भी समय रहते डीपीसी नहीं होने से अनुभव में शीथिलन की छुट से भी कर्मचारियों को वंचित रहना पड़ा था। मंत्रालय कर्मचारियों के स्थानांतरण के मामले में भी निदेशक व संभाग स्तरीय अधिकारी जयपुर कैंपों में उपस्थिति दे रहे हैं किंतु शिक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायकों की स्थानांतरण सूची भी अभी तक जारी नहीं की गई है। इन्हीं विभागीय मुद्दों पर स्वतंत्र महा संघ का प्रतिनिधिमंडल कल मंगलवार को निदेशक महोदय से वार्ता करेगा।

No comments