ब्रेकिंग न्यूज़

स्मारकों और सर्कल्स पर सजी रंगोलियां, सोमवार को शिक्षक करेंगे भ्रमण।

बीकानेर, 3 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर स्मारकों, सर्कल्स और मूर्तियों के विशेष साज-सज्जा अभियान के पहले दिन आमजन ने बड़ी संख्या में इनका अवलोकन किया। इन स्थानों रंगोलियां सजाई गई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि रविवार और सोमवार को भी यह क्रम जारी रहेगा। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को इन स्मारकों का अवलोकन करवाया जाएगा।
 इसके लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा द्वारा आवश्यक समन्वय किया जा रहा है। इसके लिए जैन कॉलेज तथा गोकुल सर्किल से प्रातः 10 बजे बसें रवाना होंगी।

No comments