विंग्स टेबल टेनिस शीतकालीन प्रशिक्षण प्रारंभ।
बीकानेर, 26 दिसम्बर। विंग्स टेबल टेनिस शीतकालीन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शांति बाल निकेतन स्कूल गंगाशहर में क्रिसमस के दिन संता के साथ दिव्यांग बच्चों ने टेबल टेनिस खेल का उत्साह, जोश और उमंग के साथ शिविर का आनंद लिया।इस अवसर पर नेशनल प्लेयर्स ने दिव्यांग प्लेयर्स को टेबल टेनिस की टिप्स दी एवं उनके साथ खेल कर सबका उत्साह बढ़ाया।स्कूल के संचालक लोकेश बालेचा ने बताया की यह शिविर पूरी तरह निशुल्क रहेगा। यह शिविर 1 जनवरी 2023 तक चलेगा ।यह शिविर जसकरण बोथरा स्मृति न्यास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
No comments