VVM स्कूल सीकर के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
उमेश कुमार मोदी।सिटी एक्स्प्रेस न्यूज़। सीकर। दिनांक 26 तारीख सोमवार से प्रारंभ हुआ जिसमें भागवत कथा की कलश यात्रा में श्रीमती अचू देवी एवं श्री छितरमल जी समस्त कौशिक परिवार ने भागवत कथा को शिरोधार्य किया सभी माताओं बहनों ने कलश धारण किए धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में भागवत कथा की शोभायात्रा में भाग लिया ललित कौशिक ने बताया कि वृंदावन धाम से आए
श्रद्धा श्री पवन जी महाराज ने भागवत कथा के महत्व की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत स्वयं भगवान श्री कृष्ण का ही रूप है और उनके मुख से निकला यह सार जिसके श्रवण करने पर मानव को चार फलों की प्राप्ति होती है जिसमें प्रथम पल है भक्ति का दूसरा फल ज्ञान का तीसरा फल है वैराग्य का और चौथा फल है मुक्ति का भागवत जो अधोगति से जीव को सद्गति प्रदान करता है मनोवांछित फल प्रदान करने वाली है भक्ति ज्ञान वैराग्य की चर्चा करते हुए सभी भक्तों ने भागवत कथा श्रवण की एवं समस्त भक्त जनों ने कौशिक परिवार ने भागवत कथा का माल्यार्पण कर भागवत का स्वागत किया कथा का समय 1:00 से 4:00 तक रखा है यह कथा सात दिवसीय है 1 तारीख तक चलेगी अतः सभी भक्तजन आकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं राधे राधे
No comments