We Are Foundation का सफलतापूर्ण वर्ष पूर्ण किया।
बीकानेर।Founder अर्चना सक्सेना के निर्देशनुसार आज वी आर फाउंडेशन का आज वर्ष पूर्ण होने पर गांधी पार्क में केक काट कर सभी पधाधिकारियो को शुभकामनाएं दी साथ ही यह फाउंडेशन स्पेशली शिक्षा और बेरोजगारी पर काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को आगे लेकर आना है और इसी महत्व को बढ़ाते हुएआज के दिन नेक क्रार्य भी किया गया इस ठंड के अवसर घड़सीसर नागणेची के पास बस्ती में पर जरूरतमद को कपड़े स्वेटर महिलाओ को साडीआदि भेंट किए गए वार्षिक उत्सव प्रसंतापूर्वक मनाया गया इस कार्य में फाउंडर अर्चना सक्सेना विजय मुंगिया सचिव ममता सिंह विजय स्वामी अमित मित्तल विमला ओम उपाध्याय रजनी जी लक्ष्मी तवर और बच्चे सम्मिलित रहे।
No comments