ब्रेकिंग न्यूज़

गाय-गांव स्वावलम्बन यात्रा के 24वें दिन चक जसवंतसर, जसवंतसर गांव, लालेरा, रतनीसर, बालादेसर, गुसाईंणा, हरियासर, चक तेजाणा, उदाना आदि गांवों में जनजागरण करते हुए पहुँची।


बीकानेर।गाय-गांव स्वावलम्बन यात्रा के 24वें दिन चक जसवंतसर, जसवंतसर गांव, लालेरा, रतनीसर, बालादेसर, गुसाईंणा, हरियासर, चक तेजाणा, उदाना आदि गांवों में जनजागरण करते हुए पहुँची।
      यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह गोदारा ने गांवों में सम्बोधित करते हुए सभी गौपालकों को लंपी बीमारी से हुए नुकसान के मुआवजा हेतु 5 जनवरी को होने वाले विशाल प्रदर्शन में शिव मंदिर, लूणकरणसर पहुँचने का आह्वान किया। तहसील के सभी गांवों के गौपालक इस प्रदर्शन एवं ज्ञापन में शामिल होने के लिए शिव मंदिर, लूणकरणसर पहुँच रहे हैं।
       यात्रा के प्रदेश संयोजक गोस्वामी शीशपाल गिरि ने अपने सम्बोधन में कहा कि लूणकरणसर तहसील के 95 से अधिक गांवो में सभाएं करके गौपालकों को मुआवजा हेतु जागरूक किया गया है। गौ बाहुल्य लूणकरणसर के गौपालकों से गांवों और ढाणियों में जाकर सम्पर्क किया जा रहा है। 5 जनवरी को क्षेत्र के सभी गौपालक लूणकरणसर शिव मंदिर अपने अधिकारों के लिए इक्कट्ठे हो रहे हैं।
      यात्रा के आयोजक विनोद आर्य ने कहा कि लूणकरणसर शिव मंदिर में होने वाले विशाल प्रदर्शन में सभी गौपालक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपने मुआवजे की मांग करें।

No comments