ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षक 26 जनवरी से शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 एवं मुख्य सचिव के आदेश की पालना करेंगे।

बीकानेर 20 जनवरी, 2023 राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतव्यापी आंदोलन के क्रम में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण अति शीघ्र करने, उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर विभागीय सीधी भर्ती करने तथा 26 जनवरी से शिक्षकों द्वारा गैर शैक्षणिक कार्यों के बहिष्कार को लेकर उपखंड मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा बीकानेर नगर एवं देहात के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर श्रीमान उपखंड अधिकारी, बीकानेर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया। 
         देहात उपशाखा अध्यक्ष गणेश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार को अविलंब तृतीय श्रेणी शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए नगर मंत्री देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि सरकार को युवा शिक्षकों को मौका देने के लिए उप प्रधानाचार्य के 50% पदों पर विभागीय सीधी भर्ती शुरू करनी चाहिए। 
         देहात उपशाखा मंत्री सोहन कुकणा ने बताया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 के अनुसार शिक्षकों को जनगणना, चुनाव, आपदा प्रबंधन के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाने का प्रावधान है तथा मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने भी 05 जून, 2020 को इस संबंध में आदेश निकाल कर शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं कराए जाने के लिए निर्देश प्रदेश के उच्चाधिकारियों को जारी किए हैं अतः शिक्षक 26 जनवरी, 2023 से गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे
         जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा, भंवर सांगवा, महेंद्र पाल भंवरिया, जगदीश डिडेल, भंवर लाल चौधरी, हेमेंद्र बाना, राजेश झुरिया, जगदीश रामावत, मनीष ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल रहे

No comments