ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर- जोधपुर विधुत वितरण निगम लि. बीकानेर में 26 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।


बीकानेर- जोधपुर विधुत वितरण निगम लि. बीकानेर में 26 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
जोधपुर डिस्कॉम (जिला वृत) के बीकानेर के अधीक्षण अभियंता श्री राजेन्द्र मीणा ने बताया की दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक वृत स्तर पर वालीबॉल, क्रिकेट, केरम, रस्साकशी,शतरंज, बेटमिटन, टेबल टेनिस आदि खेल प्रतियोगीताए सम्पन्न हुई एवं कार्मिक अधिकारी (जिला वृत) जोधपुर डिस्कॉम, बीकानेर सुश्री आयुषी जैन ने खेलकूद प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
एवं अवगत करवाया की सभी खेलो के विजेताओं एवं उपविजेताओं का सम्मान श्रीमान संभागीय मुख्य अभियंता ( बीकानेर संभाग ) जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय में 26-01-2023 गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के पश्चात किया जाएगा ।

No comments