राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की विलम्बित मांगों को मनवाने हेतु बजट पूर्व ध्यानाकर्षण महारैली 3 फरवरी को शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जायेगी।
बीकानेर, 20 जन2023।राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की विलम्बित मांगों को मनवाने हेतु बजट पूर्व ध्यानाकर्षण महारैली 3 फरवरी को शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जायेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने के लिए आज श्रीमान रामेश्वर जी डूडी साहब चेयरमैन राज .स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड ( कैबिनेट मंत्री) को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया ।
जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के आनंद साध , पीडब्ल्यूडी के लक्ष्मण गोदारा, पंचायत राज के नरपत सिंह बिठू , सुदेश सिहाग व अन्य ने आदरणीय डूडी साहब के साथ कर्मचारियों की समस्याओं व मांगो पर विस्तार से चर्चा कर अवगत कराया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजकर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
महासंघ बीकानेर शाखा की और से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
No comments