राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बीकानेर।
बीकानेर, 23 । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों की विलम्बित मांगों को मनवाने हेतु बजट पूर्व ध्यानाकर्षण महारैली 3 फरवरी को शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जायेगी।
महारैली को सफल बनाने के लिए आज से जिलाध्यक्ष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीकानेर में कृषि विभाग, रोजगार , समाज कल्याण,उधोग,खनन व जिला शिक्षा प्रारंभिक आदि कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों से जनसम्पर्क किया गया है।
जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द साध (प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी संघ) , जलदाय विभाग के अध्यक्ष जयसिंह गोहिल , कृषि विभाग के अध्यक्ष रसपाल सिंह , रोजगार कार्यालय के अध्यक्ष विजय व्यास , समाज कल्याण कार्यालय के अध्यक्ष मूकेश भाटी, उधोग कार्यालय के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, खनन अभियंता कार्यालय के अध्यक्ष नेमीचंद सुथार व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय के अध्यक्ष मदन लाल के साथ उनकी टीम ने जनसम्पर्क के साथ कर्मचारियों की समस्याओं व मांगो पर विस्तार से चर्चा की। उनके द्वारा 3 फरवरी को शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री महोदय के आवास तक महासंघ की रैली में बढ-चढ कर सहयोग करने व रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया गया।
महासंघ बीकानेर शाखा की और से सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
No comments