शादी की वर्षगांठ पर गौशाला में लापसी प्रसादी करके गायों को खिलाई।
बीकानेर।अनूठे अंदाज में शादी की वर्षगांठ मनाई गई दीपक महेश्वरी की शादी की आठवीं सालगिरह थी उन्होंने बताया कि गौ भक्त देवकिशन चांडक(देवश्री) की प्रेरणा से गायों को लापसी की प्रसादी करके खिलाया ।
बीकानेर डूडी पेट्रोल पंप के पास पिंजरापोल गौशाला में
इससे पूर्व गायों का पूजन किया गया और गायों के सुविधाजनक सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र पहनाएं गए।
No comments