ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर के राजेन्द्र मोदी को भारत पत्रकार सम्मान प्रदान कर अलंकृत किया गया।

जयपुर ( नि. सं. ) आवाज न्यूज 24 एवं लाइव न्यूज 24 × 7 द्वारा आयोजित *भारत पत्रकार सम्मान समारोह* में राजनीति, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला एवं बाल कल्याण, तथा मानवता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अति विशिष्ट पत्रकार व समाजसेवी एडवोकेट राजस्थान रत्नश्री राजेन्द्र मोदी को अब *भारत पत्रकार सम्मान* से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है । 
यह जानकारी देते हुए चैनल के फाउंडर एवं एम. डी. पवन कुमार भार्गव ने बताया कि राजेन्द्र मोदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनहित के मुद्दों को सदैव सकारात्मक ढंग से उठाया तथा सरकारी घोषणाओं के लाभ आम आदमी तक
कैसे पहुंचे इसके लिए संघर्ष किया तथा चैनल की आवाज को बुलंद कर अंजाम तक पहुंचाया है । पवन भार्गव ने कहा कि राजेन्द्र मोदी ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है, पत्रकारिता के मान मूल्यों के प्रति इनकी निष्ठा को नमन करते हुए आवाज न्यूज चैनल ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
इससे पूर्व अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच नई दिल्ली द्वारा भी गणतंत्र दिवस पर राजेन्द्र मोदी को " *राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023* " प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह सम्मान प्रदान करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र ने कहा कि साहित्यिक, शैक्षणिक , सामाजिक, एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ समाज एवं राष्ट्र सेवा के प्रति राजेन्द्र मोदी के समर्पण एवं इनके जज्बे को देख कर इन्हे यह सम्मान प्रदान करते हुए हमें हर्षानुभूति का अनुभव हो रहा है ।  *राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023* व *भारत पत्रकार सम्मान* से अलंकृत किए जाने पर राजेन्द्र मोदी को वेलफेयर सोसाइटी ऑफ फॉर्मर जजेज राजस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर पदम कुमार जैन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह अलवर, लाइव न्यूज नाऊ चैनल के प्रधान शत्रुंजय सिंह, जीवन जागृति संस्थान के एम. डी. शंकरजी सैनी, विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पत्रिका अमृत शिवा के प्रधान संपादक देवेन्द्र मक्कड़, सह संपादक भावना सुराणा, समाजसेवी प्रो.एल. एन.खत्री, शिक्षाविद घनश्याम मोदी, पवन अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, विनय मिश्रा, ऋतु सांवरिया, सतीश पूनिया, मीनाक्षी सेठी, कमल भार्गव , मीना सैनी, विमला ओम उपाध्याय, नरेश खत्री, अर्चित गुप्ता, मीनाक्षी सेठी, चंद्रमुखी, ऋतु तिवाड़ी, डॉक्टर सीताराम जिंदल, डॉक्टर श्याम नारायण शर्मा, डॉक्टर सुनील धायल, आदित्य यादव आदि सैंकड़ों लोगों ने बधाइयां दी है ।

No comments