17 साल से जलसेवा का कार्यक्रम PBM में।
बीकानेर नर सेवा नारायण सेवा विभिन्न संस्थाओ ओर विभिन्न महानुभावओ के जन सहयोग से आपके निरन्तर पिछले 6000 हजार दिनों से यानी 17 साल से जल सेवा का विशालमय कार्यक्रम राव बीकाजी के कर कमलों द्वारा स्थापित ( छोटीकाशी बीकानेर ) के ह्रदय में विशालमय पीबीएम हास्पीटल ( प्रिन्स विजयसिंह मेमोरियल अस्पताल ) में जन सेवा का कार्यक्रम सुचारु रूप से चल रहा है जिसमें हमारे परिवार ( स्वर्गीय कालूराम जी सारस्वा परिवार खारङा ) को भी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
No comments