पीसीएल 2023 के ऑक्शन में खिलाडिय़ों पर लगी जमकर बोली, दिपक और संदीप बीके सबसे मंहगे
बीकानेर। तेरह फरवरी से शुरू होने जा रही पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023के लिए आज धरणीधर रंगमंच पर खिलाडिय़ों के लिए ऑक्शन रखा गया। पूरा ऑक्शन आपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में कुल १५८ खिलाडिय़ों के १२ टीम ऑनर्स ने जमकर बोली लगाई।
आयोजकों के बताया कि कुल १२ टीमों ने १ लाख पॉइंट्स से बोली लगाकार अपनी टीमों में कुल १३ खिलाड़ी खरीदें है। इस ऑक्शन में सर्वाधिक बोली दिपक पुरोहित के लिए लगाई गई। दिपक को सरीन क्लासेज ने सर्वाधिक ३७ हजार पॉइंट्स में खरीदा।
वहीं किराडू वारियर्स ने संदीप आचार्य पर दूसरी सर्वाधिक बोली लगाकार ३१ हजार पॉइंट्स में खरीदा। पीसीएल आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि १३ फरवरी से प्रतियोगिता का आगाज होगा। जिसका फाइनल मुकाबला १९ फरवरी को होगा।




No comments