ब्रेकिंग न्यूज़

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पैदल चलकर बीकानेर पहुंचे दलित समाज के लोग, दिया धरना।

बीकानेर। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गजनेर से पैदल चलकर आये लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। बता दें कि एक दलित युवक को कुछ लोगों ने जान से मारने की नियत से बजरी की खदान से नीचे धक्का दे दिया था। उसका मामला भी गजनेर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसको लेकर दलित समाज में पनप रहा आक्रोश फूट पड़ा। देहात कांग्रेस के महासचिव सीताराम नायक के नेतृत्व में गजनेर से पैदल रवाना होकर ग्रामीण गुरुवार को पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर डट गये। देहात कांग्रेस महासचिव सीताराम नायक ने बताया कि हाड़ला गांव में कुछ दबंग लोगों ने दलित युवक कालूराम को जान से मारने की नियत से बजरी की खदान से नीचे धक्का दे दिया था। आरोप है कि मामला दर्ज हुए एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद अभी तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हुई। दबंग बाहर खुले घूम रहे है। बता दें कि पीडि़त व घायल कालूराम का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर श्रीकोलायत उपखण्ड कार्यालय के बाहर भी उन्होंने धरना दिया था, किंतु सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते लोग पैदल बीकानेर के लिए रवाना होकर पहुंचे है।

No comments