ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास अज्ञात रूप से आदमी मिला।

बीकानेर।दिनांक 05.02.2023 को बीकानेर रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास प्लेटफार्म नंबर 1पर सांय करीब 04 बजे अज्ञात उम्र लगभग 55 वर्ष मृत अवस्था में मिला है।
असहाय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, आसुराम कच्छावा, मो. जुनैद, अशोक कच्छावा आदि सेवादार मौके पर पहुंचे। तथा खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर व शोएब भाई के साथ जी आर पी थाना संबंधित अधिकारियों की निगरानी में शव को उठाकर एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर

No comments