गौपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग।
बीकानेर ,7 फ़रवरी। गौ शक्ति पीठ, आम्बासर बीकानेर ने लंपी से हुए गौपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग के लिए पुरे राजस्थान में गाय-गांवस्वावलम्बन यात्रा के द्वारा हर गांव में जनजागरण हेतु आंदोलन चलाया जा रहा हैं. उसी कडी में बीकानेर टीम ने आज लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ के बाद नोखा तहसील में महिला गौपालकों के साथ रैली के रूप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर गौ शक्ति पीठ के संचालक महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित वैद्य श्रवण सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी टीम ने संकल्प लिया है की गौपालकों को जगाकर संगठित करके सरकार को लंपी से मरी हुई गौवंश का मुआवजा देने और गौशाला की तर्ज पर सीधा गौपालकों को अनुदान देने के लिए मजबूर कर देंगे।
राष्ट्रीय संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि राजस्थान के गौपालक और किसान अब जाग चुके हैं, अब वो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना सीख गये हैं।अब वह दिन दूर नहीं कि राजनीतिक दलों को जनता की आवाज सुननी पड़ेगी और गौपालकों को लंपी के नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी। संयोजक गोस्वामी शिशपाल गिरि ने कहा की गौ शक्ति पीठ, आम्बासर बीकानेर ने राजस्थान की जनता का आव्हान किया है कि आप हमारा साथ दे ताकि पुरे राजस्थान में गाय और गांवों का बड़ा काम किया जा सके,सभी सरकारों और राजनीतिक दलों को भी हमारी मांगों पर ध्यान देने के लिये मजबूर होना पडे।आयोजक आर्य ने कहा की गाय-गांवस्वावलम्बन यात्रा बीकानेर के बाद नागौर, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर, चुरू,गंगानगर और हडमानगढ जिलो में जनजागरण यात्रा जारी रखेगी। इस मौके पर हनुमानमल आर्य ,किसान नेता कानाराम मांझू, संजु बिश्नोई कुदसू, ओमाराम मेघवाल, चुन्नीलाल बैनीवाल कुचौर,धुडाराम कुचौर,मास्टर लिखमाराम भाम्मटसर,रामलाल भाम्भू मान्याणा, बली देवी अणखीसर,श्रीनिवास बंधाला,गोरधन राम झाडेली आदि लोगों ने अपने विचार रखे और सहयोग का भरोसा दिलाया।
No comments