डॉ सत्यनारायण जाटोलिया एनएसएस के जिला समन्वयक नियुक्त।
बीकानेर।राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के सहायक आचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यनारायण जाटोलिया को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना बीकानेर जिले का समन्वयक ने किया है। डॉक्टर जाटोलिया का जिला समन्वयक के रूप में चयन संपूर्ण जिले में राजकीय एवं प्राइवेट महाविद्यालय में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सफल संचालन एवं समय समय पर उचित निरीक्षण एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं जो राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जन जन तक पहुंचाई जा रही है के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया है डॉ सत्यनारायण जाटोलिया राज्य स्तरीय अवार्ड प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी हैं । डॉ सत्यनारायण जाटोलिया जिले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों की पालना करवाए जाना सुनिश्चित करेंगे जिसके लिए संबंधित प्राचार्य को भी सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया है।
No comments