तेयुप सरदारपुरा द्वारा दो नेत्रदान चार लोगो को मिलेगी रोशनी।
*नेत्रदान राज्य प्रभारी कैलाश जैन* ने बताया कि अनिल नाहटा, सुनील कोटड़िया की प्रेरणा से जोधपुर निवासी *स्व. श्रीमती अकल कंवर कोठारी* के नेत्रदान हेतु महावीर कोठारी( पुत्र) ने सहमति प्रदान की। उसके बाद अनिल नाहटा के नेतृत्व मे टेक्नीशियन प्रमोद ने दोनों कॉर्निया लिए ।दूसरा नेत्रदान स्वरूप चोपड़ा, टीकम चंद बागरेचा की प्रेरणा से जैन एंक्लेव निवासी *स्व. श्रीमती लीलादेवी चोरड़िया* का हुआ जिनके नेत्रदान हेतु विजय कुमार चोरडिया ( पति) विकास, मुकेश (पुत्र ) उद्धव , लक्षवीर( पौत्र) ने सहमति प्रदान की। तत्पश्चात
No comments