भगवान ऋषभ नाथ जन्म एवम् दीक्षा कल्याणक दिवस पर भक्ताम्बर अनुष्ठान।
सिटी एक्सप्रेस न्यूज।कोटा 15मार्च 2023।तेरापंथ धर्मसंघ के युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी श्री धनश्री जी ठाणा—4 के सानिध्य मे आज बुधवार १५मार्च 2023 भक्ताम्बर अनुष्ठान का आयोजन प्रातः ९:३०बजे से तेरापंथ भवन गुलाबबाड़ी में हुआ काफी संख्या में तेरापंथ परिवार के भाई-बहिनों एवं वरिष्ठ श्रावक श्राविकाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। भक्तांबर अनुष्ठान में मंत्रोचारण साध्वीश्री शील यशा जी द्वारा और भक्तांबर का शुद्ध उच्चारण सवाई माधोपुर निवासी एवं जयपुर प्रवासी भाई सौरभ जैन द्वारा किया।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा,तेरापंथ महिला मंडल,
तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम ने मिलकर के अपर्णा पहना करके के और साहित्य भेंट करके भाई सौरभ का सम्मान किया। भाई सौरभ ने साध्वी जी शासन श्री धनश्री जी के प्रति अनेकोनेक कृतज्ञता ज्ञापन की साध्वी जी ने कहा अपने व्यापार की व्यस्तता के बावजूद भाई सौरभ हमारे एक मात्र आग्रह पे कोटा आ गया यह उसके धर्म संग के प्रति और गुरु के प्रति सच्ची निष्ठा को दर्शाता है उन्होंने भाई से कहा आगे भी इसी तरह धर्म की सेवा में उतरोतर प्रगति करो। भाई सौरभ ने कहा जयपुर प्रवास के दौरान साध्वी जी की प्रेरणा से ही आज यहां तक पहुंच पाया और आगे भी आता रहूंगा।।
No comments